07 August 2008

नकल पर सख्ती से रोक लगाएं-कलेक्टर

संविदा शिक्षक वर्ग तीन की 10 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए सागर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर लीं हैं। परीक्षा इंतजामों के सिलसिले मे बुधवार को जिला कलेक्टर ने परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों की सघन जांच किए जाने व नकल पर पूरी तरह रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं।
इसके अलावा श्री त्रिवेदी ने हर परीक्षा केन्द्र पर दो अतिरिक्त कक्षों की व्यवस्था रखने के लिए भी कहा जिससे प्रवेश पत्र नहीं मिल पाने वाले विद्यार्थिंयों के मौके पर ही दस्तावेज जांच कर उन्हें परीक्षा मे बैठाया जा सके।
इस सिलसिले मे जिला शिक्षा अधिकारी आरएन शुक्ला ने बताया कि जिन छात्रों को अभी तक प्रवेश पत्र नहीं मिले हैं वे इंटरनेट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें। इसके अलावा भी परीक्षा संबंधी किसी भी शंका समाधान के लिए परीक्षार्थी विश्वविद्यालय स्थित परीक्षा नियंत्रण कक्ष मे संपर्क कर सकते हें या फिर 07582-224176 फोन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।
श्री शुक्ला ने बताया कि 10 अगस्त को होने वाली इस परीक्षा मे सागर जिला मुख्यालय सहित 5 तहसील मुख्यालयों पर आयाजित की जाएगी। संविदा शिक्षक वर्ग -3 की परीक्षा मे 28 हजार 503 अभ्यर्थी शामिल होगें। परीक्षा के लिए जिले भर मे 80 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमे से 50 केन्द्र जिला मुख्यालय पर व शेष 30 परीक्षा केन्द्र तहसील मुख्यालयों पर बनाए गए हैं। परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी।

0 comments:

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch