18 October 2008

जिले मे एक भी कुपोषित बच्चा नहीं होना चाहिए- कलेक्टर

जिले मे एक भी बच्चा कुपोषित नहीं रहना चाहिए। अगर कोई कुपोषित बच्चा मिलता भी है तो उसको तुरंत अस्पताल मे भर्ती कराकर इलाज कराया जाए। यह निर्देश जिला कलेक्टर हीरालाल त्रिवेदी ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान जारी किए।
पोषक आहार प्रत्येक आंगनवाड़ी पहुचाने की जरूरत पर जोर देते हुए श्री त्रिवेदी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए की दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही हो सके। उन्होने कहा कि कुपोषण रोकने के लिए प्रत्येक घर का सर्वेक्षण काराएं तथा उसकी सूची प्रत्येक आगंनवाड़ी केन्द्र मे रखें।
इसी सिलसिले मे श्री त्रिवेदी ने कि सभी बच्चों व छात्री महिलाओं को नियमित रूप से दवाएं दी जाएं तथा टीकाकरण कराएं। साफ पानी की अहमियत बताते हुए उन्होने कहा कि साफ पानी पीने से कितनी सारी बीमारियों से बचा जा सकता है।

1 comments:

Anonymoussaid...

Ravi Mahapatra, Bhuvneshvar, orisssa, To make district malnourishment free is a good idea if implemented.

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch